शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा के कुशल निर्देशन में ग्राम दूधली के काॅमन सर्विस सेन्टर में ‘‘द्वेष से पहले से देश को रखें’’ लोक सम्पत्ति की सुरक्षा’’ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में जिला समन्वयक ऋषभ बंसल, वीएलई धर्मपाल सिंह, ग्राम प्रधान मधु तथा सोनू, राहुल, सुमित आदि गांव के मौजिज व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यो व संविधान का सम्मान आपसी भाई चारा, देश की सुरक्षा, राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा तथा पर्यावरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसी के साथ साथ कोविड-19 (कोरोना वाॅयरस) से बचाव के तरीके भी बताये गये।