शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चरथावल विकासखण्ड के ग्राम ज्ञाना माजरा में राखी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गाय के गोबर से निर्मित सुंदर-सुंदर राखियों व अन्य सामग्री का प्रदर्शन किया। राखी मेले का ग्राम प्रधान कँवरपाल ने फीता काटकर उदघाटन किया।
ग्राम प्रधान कंवरपाल ने राखी मेले का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्राम ज्ञाना माजरा में दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनोँ को साकार करती नजर आ रही है। ग्राम ज्ञानामाज़रा का ये समूह जिले में पहले भी अपनी लगन व मेहनत से अपना नाम कमा चुका है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चीनी राखियों का बहिष्कार करते हुए स्वयं अपने हाथों से से देशी गाय के गोबर से सन्दर सुंदर राखियां बनाई है। यही नही अचार, मुरब्बा, दिये, गोबर गमले व अन्य समान तैयार किया है। समूह की अध्यक्ष सुमन देवी, उनकी पुत्रियों शिवानी व कोमल ने व कोषाध्यक्ष रश्मि वर्मा ने रखियो को बंनाने में दिन-रात मेहनत की है। आज उनकी इकोफ्रेंडली राखिया सभी को पसंद आ रही हैं और खूब बिक रही हैं। राखी मेले में गांव की अन्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खरीदारी की।
Tags
Muzaffarnagar