एसडी कालेज ऑफ़ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में बी0फार्मां तृतीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित, यमन टाॅपर


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ़ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में बी0 फार्मा तृतीय वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें यमन टाॅपर रहे। श्रेष्ठता सूचि के आधार पर टाॅपर्स छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया जाएगा। यह परीक्षा परिणाम डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय ने आन्तरिक व वाह्य परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों को प्रोन्नत करके घोषित किया। बी0फार्मा तृतीय वर्ष के यमन ने 83.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे।  महिमा ने 81.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं विशुपाल ने 81.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। परीक्षाफल में द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए छात्रों के प्राप्तांकों में बहुत मामूली अन्तर रहा।   
कालेज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी की गाइड़लाइन का अनुसरण करते हुए इस साल सभी छात्रों ने घर पर रहकर ही अघ्ययन किया और आन्तरिक परिक्षायें भी ऑनलाइन सम्पन्न कराई गई थी, जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों को प्रोन्नत कर परिणाम घोषित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्रों को अब नए सत्र के लिए भी घर पर रहकर ही ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जाएगा। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र-छात्राओ ने खुशी व्यक्त की एवं शिक्षको से आशिर्वाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षको ने इस अच्छे परीक्षाफल का पूरा श्रेय छात्र-छात्राओ के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को दिया। इस अवसर पर डाॅ0 क्षितिज अग्रवाल, डाॅ0 वैशाली सिंह, विमल कुमार भारती, सौरव घोष, हरेन्द्र, प्रवीण कुमार, ईशान अग्रवाल, आसिफ खान, पल्लावी गौतम, राबिया, चारू भारती, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल, सना, विकास कुमार, राहुल, अमित, अंकित, आदि ने छात्रो को अपने संदेशो द्वारा हार्दिक बधाईयां दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post