डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिये डाक विभाग में फील्ड अफसर व एजेंट बनने का मौका


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिये डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंट व फील्ड अफसर बनने के सादे कागज पर शैक्षिक योग्यता, पते, जन्म प्रमाणपत्र के साथ 27 जुलाई 2020 तक आवेदन मांगे गये हैं। प्रवर अधीक्षक के अनुसार चयन साक्षात्कार के दवारा किया जायेगा। 
विभागीय अफसरों के अनुसार फील्ड अफसर के लिए सरकारी सेवा से रिटायर्ड ग्रेड ए व बी श्रेणी के अफसर जिनकी आयु अधिकतम 65 वर्ष हो आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही एजेन्ट पद के लिए कम से कम 18 वर्ष व अधिक से अधिक 50 वर्ष की आयु वाले कम से कम से 10वीं पास बेरोजगार अथवा स्वरोजगार में संलग्न, जीवन बीमा के अभिकर्ता, एक्स सर्विसमैन, सेवानिवृत्त शिक्षक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य आदि आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रवर अधीक्षक कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post