शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। मानसून को लेकर अब 20 जून तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसून हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी में प्रवेश करने वाली है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून की पहली बारिश संभव है। सबसे पहले बिहार से सटे पूर्वांचल के इलाकों में पहुंचेगी, इन जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी, उसके बाद मध्य यूपी और तराई का इलाका तरबतर होगा।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि इससे आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी यूपी को अपनी आगोश में लेगा और वहां बारिश होगी। पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून के पहुंचने से 2 से 3 दिनों के भीतर मध्य यूपी के जिलों से होते हुए पश्चिमी यूपी तक मानसून आ जाएगा।
बता दें कि बिहार में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है और अब पूर्वांचल के रास्ते उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी बारिश का समय आ गया है। मानसून के पहुंचने से किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि धान की नर्सरी तैयार है और मानसून के पहुंचने के साथ ही इसकी रोपाई का काम शुरू हो सकेगा। कहते हैं जब तक बौछारें ना पड़े तब तक आम की मिठास वैसे नहीं होती। इसके बौछार के बाद डाल का पका आम भी तेजी से बाजार में आ सकेगा।
Tags
National