अमजद रजा, ककरौली। थानाक्षेत्र के गांव जटवाड़ा में एक खम्बे में आये बिजली के करंट की जद में आकर एक किसान के बैल की मौत से हंगामा हो गया। क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसान को मुआवजा देने की मांग भी की।
गांव जटवाडा में आज उस समय हंगामा हो गया, जब बिजली के एक खम्बे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक बैल की दर्दनाक मौत हो गयी। बैल की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसान को अपने बैल से हाथ धोना पड़ा है। इसके साथ ही बैल की भी दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने विद्युत विभाग से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग भी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि किसान को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
Tags
Muzaffarnagar