शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आचार्यकुल के प्रांतीय अध्यक्ष व प्रमुख गांधी विचारक होतीलाल शर्मा के नेतृत्व में परिक्रमा मार्ग स्थित रेशू विहार में सड़क के किनारे राम ग्रुप ऑफ काॅलेज के बाहर वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जिला आचार्यकुल व शिफस फाऊण्डेशन का सहयोग सराहानीय रहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के चेयरमैन डा. सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध बीबी चौरसिया सहित श्रीराम काॅलेज की शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर प्रेरणा मित्तल, नगर शिक्षा अधिकारी डा. सविता डबराल मुख्य रूप से उपस्थित रही। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा.सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिकतम वृक्ष लगाने की अपील की। मुख्य अतिथि बीबी चौरासिया ने कहा कि हमारी सस्कृति और सभ्यता अरण्य में रहने वाले ट्टषियों-मुनियो और सन्तो की देन है, इसीलिये भारत को आरण्यक संस्कृति वाला देश कहा जाता है।
Tags
Muzaffarnagar