क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर बना 5 मिनट का ऑडियो-वीडियो का उद्घाटन


शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड की शान राष्ट्रीय कोच और क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर बना 5 मिनट का ऑडियो-वीडियो का उद्घाटन उत्तराखंड की प्रसिद्ध गढवाली गायिका स्वर कोकिला संगीता ढौडियाल के निवास पर किया गया।




इस गाने को विरेन्द्र सिंह रावत की पत्नी गीता रावत, गायक सुनील मंमगाई, लेखक पूरब सिंह नेगी, संगीत बिग बी हिल टॉप स्टूडियो, निदेशक वीरू के द्वारा 6 महीने की मेहनत करके तैयार किया है, जो यूट्यूब https://youtu.be/rZbGWbD-XQ0 पर देखा जा सकता है। इस ऑडियो वीडियो को कोरोना काल मे केवल 3 लोगों की उपस्थिति मे प्रकाशित किया गया है।

उद्घाटन के अवसर पर गीत के रियल फुटबाल हीरो विरेन्द्र सिंह रावत, देहरादून फुटबाल अकैडमी के मैनेजर विमल सिंह रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post