शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, की उपस्थिति मे विडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र बघरा, मुजफ्फरनगर का लोकार्पण किया गया। एनआईसी रूम में केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री डा0 संजीव बालियान, यूपी के राजस्व एवं बाढ नियन्त्रण विभाग के राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक विक्रमसैनी, उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे0 आदि मुख्य रूप से उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एनआईसी रूम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 इं0 एसपी राम, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मुजफ्फरनगर मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत पारेषण खण्ड, मुजफ्फरनगर विकास उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर यतेन्द्र गर्ग व विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अधीक्षण अभियन्ता, उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 इं0 एसपी राम के अनुसार 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र बघरा की कुल लागत 27.05 करोड है। उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण से जनपद के बघरा, मुकुन्दपुर, लडवानसीरपुर, कुटबा, करवाडा एवं खेडी दुधाहेडी क्षेत्रो की लगभग एक लाख की आबादी लाभान्वित हुई है। साथ ही 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र लालूखेडी की अति भारिता भी दूर हुई है।