बोर्ड परीक्षा का तनाव नहीं लें विद्यार्थी, वॉट्सएप पर बतला रहे सेवा निवृत्त परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया


शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा (राजस्थान)।  राजस्थान परमाणु बिजली घर रावतभाटा के सेवा निवृत्त परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया कोविड 19 समय में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए समस्याओं का समाधान मोबाइल फोन एवम् वॉट्सएप पर बतला रहे हैं। कर्मवीर दिलीप ने बतलाया कि विद्यार्थी पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें। पढ़ने के बाद लिखें। रटने की आवश्यकता नहीं होगी। नोट्स बन जाएंगे। घर पर ही पिछले साल के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र अवश्य कर प्रैक्टिस रिहर्सल कर लें। टीचर्स से फोन पर संपर्क कर लें। स्कूल ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रहे हों तो उस सुविधा का लाभ उठाने की कोशिश करें। सकारात्मक सोच आत्मविश्वास मेहनत से अवश्य ही लक्ष्य प्राप्त होगा। विद्यार्थी अपने दिलीप अंकल से भी 9461591498 पर संपर्क कर सकते हैं। जून जुलाई की बोर्ड परीक्षा का तनाव नहीं लें।


Post a Comment

Previous Post Next Post