शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों ने शहर इंस्पेक्टर समेत पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नगराध्यक्ष राकेश त्यागी सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा आदि पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, शामली बस स्टैंड चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, खालापार चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, आबकारी चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह, किदवईनगर चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा, रुड़की चुंगी चौकी इंचार्ज विजय त्यागी का पुष्प वर्षा कर तथा पटका पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर संगठन के भूरा कुरैशी, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, राम प्रकाश साहनी, भानू प्रताप, तरुण मित्तल, अनिल सिंघल, गौरव जैन आदि उपस्थित रहे।
Tags
Muzaffarnagar