शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड़ 19 के बीच आईएएस अफसरो के तबादले किये हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार अभी और ट्रांसफर कर सकती है, जिसकी सूची शीघ्र ही जारी हो सकती है।
ट्रांसफर सूची के अनुसार सिंचाई विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस अफसर सारिका मोहन को आईसीडीएस की डायरेक्टर बनाया गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत प्रियंका निरंजन को विशेष सचिव सिचाई नियुक्त किया गया है। आईसीडीएस के निदेशक पद पर तैनात रहे शत्रुघन सिंह को विशेष सचिव नमे गंगे के पद पर तैनात किया गया है।
कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार अभी आईएएस और पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले कर सकती है, जिसकी सूची जल्द ही जारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार आज जारी सूची में विभिन्न जनपदों में नोडल नियुक्त किये गये अफसरों के तबादलों के बारे में अभी विचार नहीं किया गया है। इनके ट्रांसफर आदेश में अभी समय लग सकता है।
Tags
UP