शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। माँ ब्राह्मणी देवी शिक्षण सेवा संस्थान के सौजन्य से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भारतीय स्टेट बैंक सिकरीगंज के शाखा प्रबन्धक सहित सभी स्टाॅफ सहित मौके पर मौजूद बैंक के ग्राहकों को फेसमास्क का वितरण किया।
माँ ब्राह्मणी देवी शिक्षण सेवा संस्थान के महासचिव रत्नेश ओझा के अनुसार संस्थान ने कोविड़ 19 से बचाव के लिए जनजागरण अभियान सहित कोरोना से बचाव के लिए फेसमास्क आदि का कई बार वितरण किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा कई बार जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी है।
बता दें कि विश्वव्यापी कोरोना से जारी जंग में जो जहां है, वहीं से अपनी भागीदारी निभा रहा है। अपने इसी दायित्व का पालन करते हुए माँ ब्राह्मणी देवी शिक्षण सेवा संस्थान ने भी जरूरतमंदों को कोरोना से लड़ने के लिए मास्क, सेनेटाईजर व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री आदि का कई बार वितरण करने सहित सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जनजागरण अभियान चलाया है। अब इसी क्रम में संस्थान ने अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता किये बिना आमजन को प्रदान करने वाले अधिकारी कर्मचारी व अन्य लोगों को कोरोना यो(ा के रूप में सम्मानित करने जैसा महान कदम उठाया है।