शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि सोमवार 29 जून 2020 को आयोजित महालॉगिन डे’ के अवसर पर मंडल के 258 शाखा डाकपालों, लगभग 53 सहायक डाकपालों व 43 उपडाकघरों के पोस्टमैनों के द्वारा घर-घर जाकर आईपीपीबी के खाते खोले जाएंगे। महालॉगिन डे’ के लिए मंडल को एक दिन में 10000 आईपीपीबी खोलने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
डाक अधीक्षक ने अवगत कराया है कि आईपीपीबी खाता मात्र आधार कार्ड द्वारा खोला जा सकता है। जिस व्यक्ति मजदूर, किसान, व्यापारी का किसी भी बैंक में खाता है और वह आईपीपीबी बैंक में खाता खुलवाकर के अपने किसी भी बैंक में इस खाते के माध्यम से पैसा भेज सकता है व किसी भी बैंक के खाते से आईपीपीबी खाते में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं। यदि कोई जनधन योजना के खातों में सरकार द्वारा भेजी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान लेना चाहता है और वह व्यक्ति बैंक जाने में असमर्थ है और उसका खाता आधार से लिंक है तो वह नजदीकी उपडाकघर, शाखाडाकघर को फोन करके अथवा अपने घर, ग्राम के नजदीकी शाखाडाकपाल से अवकाश के दिन भी संपर्क करके आईपीपीबी खाते के माध्यम से व अपने पोस्टमेन के द्वारा किसी भी दिन अपना पैसा निकाल व जमा भी कर सकता है। खाते को 100 रूपये से खुलवा सकते है। इसके माध्यम से घर बैठे अपने सुकन्या, आरडी, पीएफ, खाते में धनराशि जमा कर सकते है और टीवी, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, टेलीफोन गैस, पानी, बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है, बीमा प्रीमियम का भुगतान कर सकते है, अपने किसी दोस्त, परिवार के सदस्य के बैंक खाते में पैसा भेज सकते है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बैंकों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों को उनके घर पर जाकर आईपीपीबी (इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक) का खाता खोलने के लिये सोमवार 29 जून 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश के 76 डाक मंडलों में एक साथ महा लॉगिन डे मनाया जा रहा है।