बीबी चौरसिया को सम्मानित किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज एसपी यातायात रहे बीबी चौरसिया को उनके अच्छे सराहनीय कार्य एवं वयवहार कुशलता के चलते सम्मानित किया गया इस अवसर पर बीबी चौरसिया ने कहा कि इस जिले में बहुत सम्मान और प्यार मिला है इसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता यहाँ की यादें सदैव दिल में रहेंगी कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि श्री चौरसिया ने बहुत अच्छे तरीके से काम किया है और सभी को अभिभूत करके रखा है पत्रकार व समाजसेवी नादिर राणा ने कहा कि वयवहार कुशलता के धनी श्री चौरसिया ने अपनी अलग छवि बनाईं और काम किया है इस अवसर पर शरद शर्मा, बबलू शर्मा, तसलीम अहमद, सुनील ढाका, कमल प्रताप सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे


 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post