शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र सौरभ सिंघल को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के पाॅलीटेक्निक इन्स्टीट्यूट ने 68,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा है। सौरभ को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने भी इस मेधावी छात्र को 60,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप प्रदान की है जबकि अमेरिका एवं इंग्लैण्ड के तीन अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भी इस मेधावी छात्र को उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया है, जिनमें अमेरिका की पडर््यू यूनिवर्सिटी एवं इंग्लैण्ड की वर्सेस्टर यूनिवर्सिटी एवं एबरिस्टविद यूनिवर्सिटी शामिल है। सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सीएमएस के 85 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।
Tags
education