अभिभावक संघ की ऑन लाइन बैठक आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में जूम एप्लीकेशन पर ऑनलाइन अभिभावक-अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या रानी ने की। संगोष्ठी में लगभग 50 से अधिक छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ जुड़ीं।

मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार ने बताया कि संगोष्ठी में छात्राओं और अभिभावकों ने सीधे संवाद के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य और प्राध्यापकों से परीक्षा, ऑनलाइन शिक्षण, पाठ्यक्रम, प्रवेश और पठन-पाठन संबंधी अनेक प्रश्नों और शंकाओं को पटल पर रखा, जिनका उत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डा. संध्या रानी एवं संबंधित प्राध्यापक द्वारा तार्किक रूप से दिया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने छात्राओं से सुरक्षित रहने, अपना और अपने परिवार का मनोबल बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने तथा समुचित सूचना हेतु अपने प्राध्यापकों से निरंतर संपर्क बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही छात्राओं को बिना किसी आदेश या सूचना के महाविद्यालय में उपस्थित ना होने का निर्देश दिया और आवश्यकता पड़ने पर या आदेश आने पर सुरक्षा के सभी उपायों के साथ ही महाविद्यालय उपस्थित होने के लिए कहा।वरिष्ठ प्राध्यापक डा. भारती दीक्षित ने छात्राओं को अपनी शिक्षा पर ध्यान देने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उपायों पर ध्यान रखने के लिए कहा। 

गोष्ठी का संयोजन और संचालन  अभिभावक-अध्यापक संघ प्रभारी डॉ. लता कुमार ने किया तथा सभी छात्राओं और अभिभावकों से आयुष कवच ऐप तथा आरोग्य सेतु एप स्वयं डाउनलोड करने तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम के ऑनलाइन संयोजन में डा. वैभव शर्मा ने विशेष योगदान दिया। संगोष्ठी में डा. अनीता गोस्वामी, डॉ मोनिका चौधरी, डा. सतपाल सिंह राणा, डा. कुमकुम, डा. रोशन लाल, डॉ. नरेंद्र कुमार ने भी छात्राओं को संबोधित किया छात्राओं  द्वारा प्राध्यापकों से किए गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post