आशीष कुo उमराव पटेल अपना दल (S) के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत 


शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मिर्जापुर की सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपना दल (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा सहारनपुर निवासी गुरु द्रोणाचार्य के निदेशक आशीष कुo उमराव पटेल को अपना दल (S) युवा मंच का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। 

बता दें कि वर्तमान में अपना दल (S) केंद्र व उoप्रo में भाजपा ठबंधन की सहयोगी पार्टी है। अपना दल (एस) के उत्तरप्रदेश में 10 विधानसभा सदस्य, 2 सांसद सदस्य व 1 एमएलसी हैँ और केंद्र एवं राज्य सरकार के मजबूत घटक के रूप में कार्य कर रही हैँ।आशीष को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर सहारनपुर वासियों ने ख़ुशी जाहिर की व अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post