लेखक विकास कपूर के धारावाहिक श्री गणेश और ॐ नमः शिवाय का पुनः प्रसारण लगभग दो दशक बाद फिर से शुरू


संजय शर्मा "राज" मुंबई। सुपरहिट धारावाहिक नमः शिवाय, श्री गणेश, शोभा सोमनाथ की, जप-तप-व्रत,  ॐ नमो नारायण,  मन में है विश्वास, हमारी देवरानी, जय संतोषी माँ, श्रीमद् भागवत महापुरण आदि धारावाहिक और फीचर फिल्म शिर्डी के साईबाबा, श्री चैतन्य महाप्रभु आदि का लेखन किया। इसीकारण फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें `भगवान के अपने लेखक' कहा जाने लगा। इसके अलावा शोभा सोमनाथ की, अचानक उस रोज़, रावी और मैजिक मोवाईल, साईबाबा जैसे धारावाहिकों का निर्माण भी उन्होंने किया है। उनकी लिखी साई की आत्मकथा, कुंडलिनी जागरण और सात चक्रों का रहस्य, पुस्तकें देश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित की गई है। इन दिनों वे एक फीचर फिल्म चल जीत लें ये जहाँ का निर्देशन भी कर रहे हैं।  कुछ दिनों पहले उनके द्वारा लिखित धारावाहिक श्री गणेश का 20 वर्षों बाद स्टार प्लस पर और पिछले सफताह करीब २३ वर्षों बाद ॐ नमः शिवाय का प्रसारण कलर्स चैनल पर शुरु हुआ, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। 



Post a Comment

Previous Post Next Post