शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले हरिओम आनंद का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 500 करोड़ रूपए के कर्ज में डूबे हरिओम आनंद ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद सुबह तक ठीक थे। दोपहर एक बजे के करीब अपने ड्राइवर के साथ मुरलीपुर स्थित फार्म हाउस पर गए, जहां उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद हरिओम आनंद सीधे आनंद हॉस्पिटल आए और बोले मैंने जहर खा लिया है। इतना सुनते ही डॉक्टरों की टीम दौड़ पड़ी और इलाज़ शुरू कर दिया। थोड़ी देर में उनको वेंटिलेटर पर डाल दिया गया, जहां 4 बजकर 40 मिनट पर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हरिओम आनंद के शव को पहले कोविड टेस्ट फिर पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
बता दें कि हरिओम आनंद और अतुल कृष्ण ने मिलकर सुभारती हॉस्पिटल खड़ा किया था। मनमुटाव होने के बाद उन्होंने आनंद हॉस्पिटल खड़ा किया। पिता की मौत से उनकी बेटी मानसी आनंद का बुरा हाल था।
Tags
miscellaneous