अमजद रजा, ककरौली। पुलिस टीम ने बहादुरी का कारनामा अंजाम देते हुए पशु चोरों के साथ मुठभेड के बाद 10 मई को चोरी की गयी पांच भैंसों में से एक शातिर चोर को तीन भैंसों व असलहा सहित गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गये।
बता दें कि 18 मई को थाना रामराज के ग्राम बैराज खादर निवासी यामीन पुत्र फकीर अली ने तहरीर देकर बताया था कि ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धारीवाला के जंगल में भैंस चराने के दौरान 10 मई को अज्ञात चोरो ने उसकी 05 भैंस चोरी कर ली है, जो काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिली हैं। उक्त मामले की जांच थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक लाल सिहं के सुपुर्द करते हुए मामले के खुलासे के लिए उपनिरीक्षक बचन सिंह अत्री, उपनिरीक्षक लाल सिंह, उपनिरीक्षक वीरनारायण सिंह, उपनिरीक्षक रामप्रकाश शर्मा, कांस्टेबल हर्ष त्यागी व कांस्टेबल नितिन कुमार की टीम का गठन भी कर दिया था।
मुखबिर सूचना मिलने पर टीम ने चुराई गयी भैंसों को बेचने के लिए ले जा रहे साबिर पुत्र शरीफ, जुल्फकार उर्फ जुल्लू पुत्र अय्यूब निवासीगण नयागांव थाना ककरौली, अब्दुल कादिर, व 02 अन्य व्यक्तियों को घेर लिया। खुद को घिरता देख पशु चोरों ने पुलिस पर फायरिंग झोक दी। जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने अब्दुल कादिर पुत्र मौ. अब्बास निवासी गढी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर को दबोच लिया। जबकि इसके साथी साबिर व जुल्फीकार उर्फ जुल्लू व अन्य दो अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के पास के पुलिस को 1 तमंचे 315 बोर, 1 खोखा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, व चोरी की गई 3 रास भैंस बरामद हुई हैं।
Tags
Muzaffarnagar