शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शिक्षा वाहिनी में प्रकाशित अपील से प्रभावित श्री बाला जी सत्यधाम पीठ धर्मपुर चैकड़ी गोरखपुर के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा है कि वास्तव में आप के पोस्ट ऑफिस कर्मी की लेख से मुझे प्रेरणा मिला है कि पोस्टऑफिस कर्मी व गांव में सब्जी, बेचने व मेडिकल स्टोर व डॉक्टरों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करूँ। उन्होंने कहा है कि पोस्ट मास्टर हृदय शंकर तिवारी के ऊपर फूल वर्षा कर अंगोछा दे कर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करना चाहता हूं।
प्रेमजी महाराज ने माना है कि भारतीय डाकघर कर्मी भी कोरोना योद्धा हैं, इनको भी सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने डाककर्मी का फोटो वायरल करते हुए लिखा है, क्योंकि भारतीय डाकघर के लोग घर-घर जा कर सेवा दे रहें हैं, इसलिए इनकी सेवा को वही महत्व देना चाहिए जो सफाई कर्मी और अन्य करोना युद्ध मे लगे कोरोना वीरों को दिया जा रहा है।