मौलाना खालिद रशीद फरंगी मेहंदी ने जारी किया फतवा- ईद के लिए नए कपड़े जरूरी नहीं


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। लॉक डाउन बढ़ने की स्थिति में ईद और अलविदा की नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी मेहंदी ने नमाज के लिए फतवा जारी किया है। मौलाना ने कहा है कि ईद के लिए नए कपड़े जरूरी नहीं, जो आपके पास में उन्हीं का इस्तेमाल करें। लॉक डाउन बढ़ने पर मस्जिदों को परमिशन न मिलने पर वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने कहा है कि इमाम मोअज्जम के अलावा जो 3 लोग नमाज वर्तमान में पढ़ रहे है, वहीं ईद और अलविदा की नमाज भी पढेंगे, बाकी सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करें।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी मेहंदी ने कहा है कि घर के 4 लोगों में एक व्यक्ति इमामत कर नमाज पढ़ लें। ईद की नमाज आपके घर में हो जाएगी। कोई किसी के घर पर मिलने ना जाए, घर पर ही खुशियां मनाएं। ना किसी के गले मिले, ना हाथ मिलाएं। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज में अल्लाह से दुआ करें कि कोरोना से मुक्ति दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post