आशुतोष, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
मुसीबत में छाँव हूँ
ममता की बहार हूँ
स्नेह की सागर हूँ
मैं माता का आँचल हूँ
भूख का अंत हूँ
संस्कार की देवी हूँ
द्वेष का काल हूँ
मैं माता का आँचल हूँ
धूप में छाँव हूँ
दर्द की दवा हूँ
आंधी का आश्रा हूँ
मैं माता का आँचल हूँ
क्रोध में विवेक हूँ
बुद्धि में स्वाभिमानी हूँ
अल्हडता में चंचल हूँ
मैं माता का आँचल हूँ
गीत और लोडी हूँ
स्वभाव का सुन्दर हूँ
रंगो में सबरंग हूँ
मैं माता का आँचल हूँ
पटना बिहार
Tags
poem