कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग एवं स्लोगन लिखे


शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर बुढाना में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहारनपुर मंडल प्रभारी डा.राजीव कुमार व उनकी टीम की सदस्यों अजमा खान, परी अग्रवाल, जूबी मिर्जा, शिरीन खान, ऋचा विश्वकर्मा व मानवी द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु जनजागरूकता लाने के लिए पेंटिंग बनाई गई एवं स्लोगन लिखे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. विक्रांत, डा. गरिमा को डा. राजीव व छात्राओं ने पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। सुन्दर एवं आकर्षक चित्रकला बनाने व नारे लिखने के लिये  सभी छात्राओं को बधाई दी गई व उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डा.राजीव कुमार द्वारा स्टाफ को मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अजय गोयल व सतीश गोयल ने सभी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया।
इस अभियान के तहत-



मास्क पहनना है जरूरी, मत समझो इसे मजबूरी।
साबुन पानी से हाथ धोएँ, तो कोरोना रोये।
के माध्यम से सतर्क रहते हुए कार्य करना है। आदि नारे अंकित किये गये।
चित्रकला हेतु सामग्री के लिए तायल पेंट्स स्टोर का सहयोग रहा। अभियान में सतीश गोयल, अजय गोयल, प्रवीण कुमार, संजीव भूटानी व संजीव बंसल आदि मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी रखते हुए शामिल हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post