कोर्ट के 1100 याचियों का शिक्षक बनना तय (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-29, 14 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 1100 याचियों का शिक्षक बनना तय हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने आदेश जारी कर दिया है। परिषद को अब तक प्राप्त 862 आवेदकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया 16 फरवरी तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बड़ी संख्या में युवाओं ने याचिका कर रखी हैं। सात दिसंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 1100 याचियों को भी एडहाॅक पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया है। इसी को अमल में लाने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को अब तक 862 याचियों की सूची प्राप्त हुई है। वह सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। बाकी अभ्यर्थियों की सूची जैसे मिलेगी आॅनलाइन कर दी जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी जिलों में काउंसिलिंग के बाद 14 एवं 15 फरवरी को नियुक्ति पत्र बांटकर हर हाल में 16 फरवरी तक प्रक्रिया पूरी की जानी है। सभी याचियों को यथा संभव उनके गृह जिले या फिर निकटस्थ जिले में नियुक्ति दिए जाने का निर्देश है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी बीएसए को काउंसिलिंग की प्रक्रिया, नियुक्ति का प्रारूप, समय सारिणी, नियुक्ति पत्र का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत दिशा निर्देश भेज दिये गये हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post