कैटरीना से ब्रेकअप की वजह से रणबीर को 21 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर-कैटरीना ने कार्टर रोड स्थित सिल्वर सैंड अपार्टमेंट में पेंट हाउस किराए पर लिया था, जिसके लिए रणबीर ने 21 करोड़ रुपए बतौर सिक्युरिटी डिपोजिट किया था। लीज खत्म होने के पहले पेंटहाउस छोड़ने की वजह से यह पैसा डूब गया।
रणबीर और कैटरीना के इस पेंट हाउस का किराया 15 लाख रुपए था। दोनों करीब 6 महीने से यहां रह रहे थे। कुछ दिनों पहले रणबीर ने अचानक यह फ्लैट छोड़ दिया विलसन अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। कैट भी इसे छोड़कर अपने पुराने ठिकाने यानी गुलदेव नगर स्थित अपार्टमेंट में लौट गईं।
रणबीर और कैटरीना दोनों ही अपने ब्रेकअप पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे सबूत सामने आए हैं, जो ब्रेकअप की ओर इशारा करते हैं। डालते हैं ऐसे ही कुछ सबूतों पर एक नजर।
पहला सबूत-करीब 8 दिन पहले फोटोग्राफर ने रणबीर कपूर की बाइक और कार को मुंबई के विलसन अपार्टमेंट के बाहर देखा। यह अपार्टमेंट रणबीर की मां नीतू कपूर द्वारा खरीदी गई प्राॅपर्टी है, जबकि कैटरीना कैफ की कार गुलदेव नगर के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में नजर आई। रणबीर के साथ कार्टर रोड में शिफ्ट होने से पहले कैटरीना इसी जगह रहती थीं।
दूसरा सबूत-इन दिनों रणबीर और कैट डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह कपल अब वैनिटी वैन शेयर नहीं करता। कैट ने रणबीर के साथ वैनिटी शेयर करने से मना कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के दौरान दोनों न तो बातें करते हैं और न ही आई-काॅन्टैक्ट।
तीसरा सबूत-रणबीर के पेरेंट्स ट्टषि और नीतू को इस बात से शिकायत थी कि कैटरीना से रिलेशनशिप के बाद उनका बेटा उनसे दूर हो गया है। हालांकि, कैट से अलग होते ही उन्हें पिता के साथ कुछ दिनों पहले मुंबई में आॅर्गनाइज हुए उमंग फेस्टिवल में क्लिक किया गया। इस इवेंट में कैटरीना अकेली ही पहुंची थीं।
चैथा सबूत-रणबीर से रिलेशनशिप के बाद कैटरीना पिछले कई सालों से एक्स-ब्वाॅयफ्रेंड सलमान खान से दूरी बना रही थीं। हालांकि, ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों को एक पार्टी में घंटों बातें करते हुए देखा गया। डायरेक्टर अली अब्बास ने सुल्तान के कास्ट और अपने कुछ दोस्तों को पार्टी में इनवाइट किया था। पार्टी के दौरान दोनों ने खूब बातें की। सूत्र के मुताबिक कैटरीना वहां से तड़के दो बजे निकलीं। वहीं सलमान सुबह तक वहां मौजूद थे। इतना ही नहीं, कैटरीना सलमान के शो बिग बाॅस 9 के फिनाले में भी पहुंची थीं।
Tags
OLD