शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय शांति सदभाव, मानवता मैत्री, सामाजिक न्याय एवं सेवा सहयोग को समर्पित इंटरनेशनल संस्था "गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के संस्थापक चैयरमेन डॉ. लाल बहादुर राणा ने समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शंभू पंवार को संस्था का इंटरनेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया है।
बता दें कि डॉ.शम्भू पंवार ने साढ़े तीन दशक में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार, साहित्य व लेखक के रूप में विशिष्ठ पहचान बनाने के साथ साथ सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महती भूमिका रखते हैं। डॉ.पंवार ने अजा,जजा,वंचित वर्ग के उत्थान,विकलांग कल्याण, नशा मुक्ति, संप्रदायिक सद्भावना पदयात्रा, विधिक सेवा, युवा पखवाड़ा, गौ संवर्धन, पर्यावरण, स्वदेशी आंदोलन, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी सेवा भावना साकार की है।डॉ. शम्भू पंवार को पत्रकारिता,लेखन, साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
डॉ. पंवार को गांधी पीस फाउंडेशन का इंटरनेशनल एम्बेसडर नियुक्त करने पर अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित खत्री, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम, साहित्यकार, शिक्षाविद डॉ.अतिराज सिंह बीकानेर, राज.एकीकरण महासंघ के संस्थापक व नवोदय यूनियन के अध्यक्ष सीताराम नारनोलिया जयपुर, वाल्मीकि धर्म संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व गांधी पीस
फाउंडेशन की ग्लोबल एम्बेसडर सुनीता खोकर,अन्तस् की अध्यक्ष व साहित्यकारडॉ पूनम माटिया, वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशनल एंड पार्लिमेंट एसोसिएशन दिल्ली चेप्टर के अध्यक्ष राकेश छोकर, ट्रू मीडिया दिल्ली के सीईओ ओम प्रकाश प्रजापति सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट दिल्ली की चैयरमेन ममता सिंह, आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन भोपाल की अध्यक्ष व शिक्षाविद डॉ मीनू पांडे, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डॉ प्रभु चौधरी, प्रख्यात चिंतक होरो वाधवानी अजमेर, शिक्षाविद व प्रसिद्ध साहित्यकार मीनू मदान, लेखक निक्की शर्मा मुम्बई, संपर्क संस्थान जयपुर की कोडिनेटर रेनू शर्मा शब्दमुखर, वाणी भूषण, प्रभु शरण तिवाड़ी चिड़ावा, प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक सुवर्णा परतानी हैदराबाद, ख्यातिनाम एस्ट्रोलॉजर डॉ लता श्रीमाली जयपुर सहित अनेक साहित्यकारों मीडिया कर्मियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
Tags
miscellaneous