आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत


अमजद रजा, ककरौली। थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किशनपुर में रहने वाले डॉक्टर मुंतज़िर की 15 वर्षीय पुत्री सानिया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।


प्रकृति का प्रकोप इस परिवार पर कहर बनकर टूटा मोरना क्षेत्र में सुबह से ही जोरदार गरज की बिजली के साथ बारिश हो रही थी। दोपहर 11:30 बजे के लगभग सानिया अपनी छत पर से कपड़े उतारने के लिए गई तभी अचानक जोर से बिजली कड़की और युवती को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार ने बताया कि युवती की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है। पुलिस की सांत्वना पीड़ित परिवार के साथ है परिवार में सानिया से अलग उसके दो भाई और हैं। मोहम्मद अहमद और सनाउल्लाह परिवार में सानिया की मौत से कोहराम मच गया। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर हर पहलू की जांच की तथा मृतक की हर संभव सहायता कराने का आश्वासन दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post