डीएम ने समूह की महिलाओं व निगरानी समिति से संवाद कर कोरोना से बचाव के टिप्स दिए







शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आधिकारियो संग ग्राम ज्ञानामाजरा पहुंचकर स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा समूह की महिलाओं,ग्राम प्रधान व निगरानी समिति के सदस्यों से वार्तालाप कर कोरोना से बचाव हेतू आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ साथ बाहर से आने वाले मजदूरो व कामगारों पर निगाह रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग  ग्राम ज्ञानामाजरा का दौरा कर समूह की महिलाओं व निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने सबसे पहले समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे सामान की बिक्री सुनिश्चित कराई जाए, इसके बाद जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं से वार्तालाप करते हुए अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उनके उत्पाद की ब्रिकी कराने का भी आश्वासन दिया गया। जिससे  स्वंय सहायता समूह अर्थिक रूप से सुदृढ हो सके। इसके बाद ग्राम प्रधान कंवरपाल ने समूह की महिलाओं व निगरानी समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले कामगारों व मजदूरों पर निगाह रखें, उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन कर उनकी निगरानी कर उनसे किसी को भी मिलने न दे।


जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को समय समय पर हाथ धोने व मास्क लगाने हेतु जागरूक करते रहे। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा, साथ ही साथ मुकदमा भी लिखा जाएगा ,इसीलिए सभी मास्क जरूर पहने तथा आपस में दूरी बनाए रखें तथा गांव में कोरोनावायरस महामारी को फैलने न दे। अंत मे ग्राम प्रधान कंवरपाल व समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी को समूह द्वारा गोबरमय से तैयार की गई नेम प्लेट भेंट की। इस मौके पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, डीपीआरओ,एडीओ आईएसबी राजेन्द्र कुमार,सचिव कुलवंत चंद्रा,एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार,ग्राम प्रधान कँवरपाल, सहित समूह की महिलाओ सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post