शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित दो दिवसीय वल्र्ड एजूकेशन सम्मिट 2016 में श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमेंन डा.सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ को उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में उनके संवर्धनकारी योगदान (इन्नोवेटिव इन्र्टवेन्शन) के लिये कोलेटिंग ग्लोबल बेस्ट प्रक्टिस इन एजूकेशन अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। डा.कुलश्रेष्ठ को यह अवाॅर्ड श्रीलंका सरकार में उच्च शिक्षा मन्त्री राधा कृष्णन एवं दुबई इन्टरनेशनल एकेडमिक सिटी व दुबई नाॅलेज विलेज के प्रबन्ध निदेशक डा.अय्यूब काजिम द्वारा प्रदान किया गया।
7-8 फरवरी 2016 को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के नाॅलेज एण्ड ह्यूमन रिसोर्स ऑथोरिटी व इलेट्स टैक्नोमीडिया के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय वल्र्ड एजूकेशन सम्मिट 2016 के पहले दिन उच्च शिक्षा पर एक सेमीनार/वर्कशाॅप का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 8 फरवरी को शिक्षा के क्षेत्र में इन्नोवेटिव प्रेक्टिस के लिये विभिन्न विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों को अवाॅर्ड प्रदान किये गये, जिनमें उत्तर प्रदेश से एक मात्र संस्था श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के चेयरमेंन डा.सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ को उनके द्वारा उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये संवर्धनकारी योगदान के लिये श्रीलंका के उच्चशिक्षा मन्त्री राधा कृष्णन एवं दुबई इन्टरनेशनल एकेडमिक सिटी व दुबई नाॅलेज विपेज के प्रबन्ध निदेशक डा.अय्यूब काजिम द्वारा कोलेटिंग ग्लोबल बेस्ट प्रक्टिस इन एजूकेशन अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
Tags
OLD