शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 के आयोजन के लिए आईएनओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य अनंत बिरादर द्वारा डा. आरके राणा को उत्तर भारत का क्षेत्रीय संयोजक नियुक्त किया है। डा.राणा की नियुक्ति पर आईएनओ के सदस्यों में हर्ष जताया है।
इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के बिजनौर जिला अध्यक्ष डा. नरेंद्र सिंह, मुरादाबाद मण्डल समन्वयक डा. सुनील राजपूत, जिला उपाध्यक्ष डा.लीना तोमर, योगाचार्य ओमप्रकाश राणा, जिला महामंत्री सुरेंद्र पाल सिंह, जिला संयुक्त सचिव डा. राकेश कुमार, डा.उपासना, डा. हिमानी त्यागी, डा. रूपाली चैधरी, गजवीर सिंह, अंकित अग्रवाल, मेरठ से शकुन वर्मा, नवनीत कुमार, डा.अनीता राठौर, मीना रस्तोगी व प्रीति बंसल आदि ने डा. रविंद्र राणा को आईएनओ में उत्तर भारत का क्षेत्रीय संयोजक बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि डा. आरके राणा को उत्तर भारत-1 का क्षेत्रीय संयोजक नियुक्त किए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में योग की गतिविधियों को गति प्राप्त होगी।
बता दें कि डा.आरके राणा को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड राज्यों के क्षेत्रीय संयोजक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags
UP