भाकियू अम्बावता ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भाकियू अम्बावता जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम के नेतृत्व में किसानों व आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन के माध्यम से भाकियू अम्बावता ने मांग की है कि किसानों पर जो भी कर्जा है उसे माफ किया जाए, गन्ना भुगतान जल्द से जल्द किया जाए और अगर भुगतान नही किया जाता है तो 14 दिन के बाद गन्ना भुगतान ब्याज सहित हो। किसान वृद्धा पेंशन 5 हजार रुपये प्रतिमाह की जाए, लोकड़ाऊंन व कोरोना वाइरस के चलते जिले के समस्त स्कूल बंद है, इसलिए बच्चो की 3 माह की स्कूल की फीस माफ की जाए। लोकड़ाऊंन व कोरोना वाइरस के चलते सभी गरीब मजदूर अपने घरों में रहने को मजबूर है, इसलिए भारत सरकार 3 माह का बिजली का बिल भी माफ करे। स्वामी नाथन रिपोर्ट को सीटू के आधार पर लागू की जाए, गेंहू तौल सेंट्रो पर किसानों के गेंहू का पैसा 24 घंटे में किसानों के खातों में पहुँचे और इसके साथ-साथ अभी हाल ही में बारिश व ओलावर्ष्टि के कारण काफी किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, जिसका जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा खेतो में जाकर निरीक्षण किया गया, इसलिए जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई जल्द से जल्द की जाए।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी, महिला मंडल अध्यक्ष संतोष, मनोज कुमार, मो शहजाद, इसलाम उर्फ खन्ना, जूनेद भाई व साजिद अली आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post