हिमवाणी संस्था की वेबसाइट लॉंच

शि.वा.ब्यूरो, शिमला। हिमवाणी संस्था हिमाचल की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत है और वर्ष 2016 से संस्था द्वारा बहुत से सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

हिमवाणी संस्था ने अपनी वेबसाइट  http://Himvanishimla.wordpress.com  लॉच कर दी है। यह जानकारी संस्था के संस्थापक व सचिव संजीव कुमार ने दी । इस वेबसाइट को डिज़ाइन किया वैब डिज़ाइनर कुलदीप शर्मा ने । गुड़िया इनाया शर्मा द्वारा वैबसाइट को लांच करने का उदेश्य समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देना है। वैबसाइट पर संस्था की गतिविधियों की जानकारी अपलोड की जाएगी साथ ही  हिमाचल की संस्कृति और साहित्य, लोक साहित्य, पर्यटन, ब्लॉग, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पहाड़ी भाषा आदि विषय को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। साहित्यकारों के लिए वेबसाइट में एक कॉलम बनाया गया है, जहाँ वह अपनी बात कविता,कहानी समसामयिक लेख आदि के माध्यम से रख सकते हैं।   


हिमवाणी संस्था लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ साथ  कोविड -19 के वैश्विक संकट के दौर में इस महामारी के प्रति समाज को जागरूक करने का काम भी बखूबी कर रही है। कोरोना योद्घाओ को धन्यवाद और लॉकडाउन थीम पर बच्चों के लिए हाल ही में घर बैठे चित्रकारी  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था की उपसचिव ज्ञानी शर्मा ग्रामीण महिलाओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए फेस मास्क बांट रही है और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना,व्यक्तिगत स्वछता और समाजिक दूरी के प्रति गाँव -गाँव में जाकर हर वर्ग के लोगों को जागरूक कर रही हैं वहीं संस्था की कोषाध्यक्ष कल्पना गांगटा व सदस्य दीपक शर्मा, उमा ठाकुर, सुनीता ठाकुर, जितेंद्र सहोत्रा, रमेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, अनु शर्मा, अनुराधा शर्मा, शीतल शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि अपने-अपने स्तर पर समाजसेवा कर रहे हैं।

Comments