यूपी के आईएएस अफसरों की बड़ी पहल, दो साल तक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे अपने वेतन का 20 प्रतिशत


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। आईएएस प्रोन्नत मंच के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह व संयोजक/महासचिव उमेश प्रताप सिंह ने अगले 2 वर्षों तक मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने वेतन का 20 प्रतिशत सहयोग राशि देने का निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों सहित अनेक लोग जो जहां है और जितनी भी मदद कर सकता है, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आईएएस प्रोन्नत मंच ने भी सहयोग का बड़ा कदम उठाते हुए आगामी दो वर्षों ते अपने वेतन  का 20 प्रतिशत मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। 



आईएएस प्रोन्नत मंच के अध्यक्ष व फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए वे स्वयं एवं उनका संगठन पूरी तरह से कृत संकल्पित है और इसीलिए उन्होंने इस महामारी के खिलाफ जंग में आगामी दो वर्ष तक अपने वेतन से 20 प्रतिशत की कटौती मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही संगठन के महासचिव व सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने भी 2 साल तक अपने वेतन का 20 प्रतिशत मुख्यमंत्री राहत कोर्ष में देने की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने अन्य साथियों से भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post