व्यापारियों के पास स्टाक की कमी नही, स्थिति सामान्य

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। प्रधानमंत्री द्वारा की गई बंदी की अपील के बाद एक ओर जहां कई शहरों में काफी लोगों ने घर में खाने पीने की वस्तुओं का स्टाक करना आरम्भ कर दिया है, जिस कारण वहां पर ओवर रेटिंग की भी समस्या पैदा होने लगी, लेकिन कस्बा खतौली में ऐसी कोई स्थिति नही देखने को मिली। यहां पर स्थिति समान्य है। व्यापारियों के पास भी घरेलू सामान का प्रयाप्त स्टाक है। 

कोरोना वायरस फैलने के डर से जिस प्रकार शासन प्रशासन ने सावधानी बरतने के आदेश देते हुए स्कूल, कालेज, सरकारी संस्थान, रेलगाड़ी, माॅल आदि दुकानें बंद करा दी है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपने घर पर ही रहने की सलाह दी है, बिना आवश्यक कार्य के कोई भी अपने घर से न बाहर जाए।  कोरोना से बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री ने घरेलू सामान का स्टाक न करने की भी अपील देशवासियों से की है। बावजूद इसके कुछ नागरिक आने वाली स्थिति पर विचार कर घरूले सामान का स्टाक करने में लगे है, ऐसे स्थानों पर व्यापारियों ने सामान पर ओवर रेटिंग शुरू कर दी है। कस्बा खतौली में इस प्रकार की कोई स्थिति देखने में नही आई है। किरयाना व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घरेलू सामान सामान्य ही जा रहा है, कोई भी व्यक्ति स्टाक की स्थिति से सामान की खरीदारी नही कर रहा है। वही जब सब्जी विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सब्जी के बाद सामान्य ही है, एक दो सब्जी जो बाहर से आ रही है, उन पर दो-चार रुपयों की बढौत्तरी हुई है। ऐसा बिलकुल नही कि सब्जी के दामों में उछाल आया हो। अन्य सब्जी टमाटर, प्याज, गोभी, मूली, अदरक समेत अन्य सब्जियों के दाम में कोई खास अन्तर नही है। 

Comments