शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी सतपाल अंतिल तथा CITY MAGISTRATE अतुल कुमार नेे लॉकडाउन के दृष्टिगत आज थाना पुरकाजी व खतौली के हॉटस्पॉट किये गये क्षेत्रों का भ्रमण किया व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियो व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान दोनों आला अफसरों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, कार्यालय, शौचालय आदि पर साफ-सफाई तथा प्रत्येक कर्मचारी के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया। दोनों आला अफसरों ने सोशल डिस्टेंस के साथ ड्यूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया।