शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के जीवविज्ञान (बायोलॉजी) के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव किया है। 12वीं के बायोलॉजी में अब केस स्टडी संबंधित 10 फीसदी प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 10वीं और 12वीं दोनों में 20 फीसदी वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रश्न रहेंगे। इसमें मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न के साथ एक शब्द में उत्तर और खाली स्थान भरने वाले प्रश्न भी शामिल रहेंगे।
जानकारी के अनुसार सभी स्कूल में स्कूल कॉरिकुलम कमिटी बनायी जानी है। यह कमिटी सिलेबस में बदलाव के साथ प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव की जानकारी भी साझा करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कई विषयों के चैप्टर में बदलाव किया है। इसके साथ ही रसायन विज्ञान, भौतिकी समेत कई विषयों के प्रश्नपत्र का पैटर्न भी बदला है, जिसे अगले सत्र से लागू किया जाना है।
Tags
National