SBI के ग्राहकों को सोशल डिस्टेनसिंग हेतु किया गया जागरूक, टेंट भी लगाया





शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। लोक डाउन के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों बेसहारा निराश्रित एवं जरूरतमंदों के हित में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए एवं श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए व महिलाओं के जनधन खातों में जो धनराशि भेजी गई है, उसके कारण बैंकों में काफी भीड़ बढ़ गई है, जिसकी वजह से लंबी लंबी लाइनें लगी रहती है। कोरोनावायरस देश के लिए गंभीर खतरा है। उसे देखते हुए प्रधानमंत्री महोदय के निर्देश अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एवं ग्राहकों के हित में आज भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर बुढाना के सामने डॉ राजीव कुमार प्रभारी  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मंडल एवं  विकास श्रीवास्तव मुख्य शाखा प्रबंधक  भारतीय स्टेट बैंक बुढ़ाना द्वारा टैंट (सीलिंग)  लगाया गया एवं 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए निशान भी लगाए गए, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके और ग्राहकों को भी कोई तकलीफ ना हो। इसअभियान मे  कोतवाली बुढाना से अजय तेवतिया शामिल रहे।



 

 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post