शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कोरोना के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन यानि यूपी रोडवेज में भी जागरूकता दिखाई दी। जानलेवा वायरस से बचाव के लिए एक ओर जहां प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, रोडवेज बस स्टैंड एवं बसों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। यात्री भी मास्क लगाकर आते दिखाई दिए।
रोडवेज बस अड्डे पर कुछ बसें दूसरे शहरों में फंसे यात्रियों को लेकर वापस अपने बस डिपो में पहूँची। कोरोना वायरस को लेकर जिले में सरकारी व निजी विभाग अपने कर्मचारियों से लेकर उपभोक्ताओं को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज से आने-जाने यात्रियों के लिए बचाव के इंतजाम किये गए थे।
बस में आये मौजूद यात्रियों पर दवा का छिड़काव किया गया। बसों को परिवहन निगम की ओर से सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा बस स्टैंड को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। रोडवेज बस अड्डे की सफाई के साथ ही ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया।