शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। करोना लोक डाउन के कारण अति निर्धन परिवारों के सामने खाने पीने की बड़ी समस्या सामने आई हैं, जिसमें जिला प्रशासन दिन रात गरीबो तक राशन सामग्री और भोजन की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। आज मुज़फ्फरनगर में समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने अपने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गरीब परिवारों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर से अनुमति लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग करके खाद सामग्री वितरित की है।
अवध विहार, सुभाष नगर, महमूद नगर, मिमलाना रोड, रामपुरी, शहाबुद्दीन पुर रोड, महमूद नगर, जनकपुरी ,किदवई नगर, रामलीला टिल्ला आदि कालोनी में कार्यकर्ता लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए उन सब ग़रीब लोगों को घर पर रहने की सलाह दी और राशन सामग्री वितरित की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि वह भविष्य में लॉकआउट अवधि में गरीब लोगो को खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम जारी रखेंगे। मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, डॉ नूर हसन सलमानी, शलभ गुप्ता, उमर खान, ऋषभ अग्रवाल, दिलनवाज सलमानी, अमित गुप्ता, नीतू शर्मा, दुष्यंत त्यागी, वंश निर्वाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।