शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 92 मेधावी छात्रों ने राज्य स्तरीय ‘नेशनल टैलेन्ट सर्च परीक्षा (एनटीएसई) में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) के तत्वावधान में आयोजित इस राज्य स्तरीय परीक्षा में लखनऊ से चयनित कुल 161 छात्रों में से 92 छात्र अकेले सी.एम.एस. से चयनित हुए हैं, जो कि विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। ये सभी छात्र अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) द्वारा ‘नेशनल टैलेन्ट सर्च’ की यह परीक्षा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरों पर आयोजित की जाती है, जिसके द्वारा पूरे देश से प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाता है और उन्हें नेशनल टैलेन्ट सर्च स्काॅलरशिप प्रदान की जाती है।