पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने सीएम अशोक गहलोत को लिखा पत्र, पत्रकारों को अन्य की भांति सभी सुविधाएं देने की मांग


शि.वा.ब्यूरो, जयपुर। पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पत्रकारों के पक्ष में आवाज बुलन्द की है। उनहांेने अपने पत्र में लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारों को भी रिपोर्टिंग के समय केरोना वायरस से संक्रमित होने व असामयिक मृत्यु पर अनुग्रह राशि दिए जाने के क्रम में अनुरोध किया है। 
अपने पत्र में दिव्या कुमारी जैन ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ रहे राजकीय कर्मचारियों के लिए बहुत ही उचित व संवेदनशील निर्णय लेकर कार्य (ड्यूटी) के दौरान संक्रमित होने व आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख की अनुग्रह राशि उसके आश्रित को देने का  ऐलान किया है, जो स्वागत योग्य व संवेदनशील निर्णय है। उन्होंने कहा है कि इसमें पत्रकारों को भी शामिल किया जाए, क्योंकि वे दिन रात एक करके सभी तक वास्तविक सूचना व सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय उठाए जा रहे कदम की सूचना हम तक पहुँचा रहे हैं।


Comments