शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन का पालन करा रही थाना भोपा पुलिस टीम पर हमला करने के मुख्य अभियुक्त सुदेश पुत्र नाहर सिंह निवासी मौहल्ला कोआवाला कस्बा मोरना थाना भोपा पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति को अभियुक्त सुदेश उपरोक्त की सूचना प्राप्त होती है तो वह क्षेत्राधिकारी भोपा (9454458180) अथवा थाना प्रभारी भोपा (9454404061) को सूचित करे, सूचनाकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
बता दें कि लॉकडाउन का पालन करा रही थाना भोपा पुलिस टीम पर कस्बा मोरना में हमला किया गया था।
Tags
Muzaffarnagar