शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मरकज मस्जिद फक्कर शाह के आली जनाब मोहतरम इमाम खालिद जाहिद मुजफ्फरनगरी ने अवाम से अपील करते हुए एक वॉइस रिकॉर्ड जारी किया है, इसमें इमाम ने कहा है कि पूरे देश में चल रहे लोक डाउन का पूरी सख्ती के साथ पालन करें एवं अपने घरों में ही रहे। अगर नमाजे-तोबा अदा करनी है तो बिल्कुल अकेले ऐसे करें कि आपके घर वालों को भी पता ना चले, इसके लिए मस्जिदों में ना आयें।
इमाम खालिद जाहिद ने जिला पुलिस एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली पारदर्शिता पूर्ण कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जिला पुलिस और प्रशासन बेहद ईमानदारी के साथ बेहद मेहनत के साथ कोरोनावायरस जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए लगा है और किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है, इसीलिए हम सभी को लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए और अपने घरों में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लड़के गड़बड़ करते हैं तो हम सभी का फर्ज है हम उनको समझाएं और लोक डाउन का पालन कराएं। यह सब हमारी हिफाजत के लिए है।