शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 3 करोड़ से ज्यादा राशन कार्डों पर राशन का वितरण हो चुका है और कम्युनिटी किचेन, शेल्टर होम में भोजन की अच्छी व्यवस्था की समीक्षा हो रही है। उन्होंने बताया कि बीत दिवस 12 लाख से अधिक फूड पैकेट का वितरण कल हुआ है। उन्होंने बताया कि देश में सबसे ज्यादा फूड पैकेट यूपी सरकार बांट रही है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई को लागू करने को कहा गया है, इतना ही नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्री का काम शुरू होने की सूचनाएं प्राप्त होने लगी हैं। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ैैच्ए क्ड सहित अन्य अधिकारी भी निरंतर निरीक्षण कर रहें हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट पर शक्ति से कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन तोड़ने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विदेशी तब्लीगी जमातियों के मामले में 45 पर एफआईआर दर्ज करके दो सौ से ज्यादा के पासपोर्ट जब्त किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उद्योगों को कुछ प्रतिबन्धों के साथ 20 तारीख से खोलने के सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 21 लाख से अधिक श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 49 जनपदों में कुल कोरोना पॉजिटिव- 846 मरीज पाये गये हैं, जिनमें से 74 डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीलीभीत, महराजगंज, हाथरस में कोरोना से सम्बन्धित सभी मामले खत्म हो गये हैं, लेकिन एहतियातन अफसरों से सावधानी बरतने को कहा गया।