शि.वा.ब्यूरो, अमृतसर। हिंदी साहित्य में अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में SRF शोधकर्ता अमित डोगरा को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए मेरी कलम मेरी पूजा संस्था के उनको सरस्वती पुत्र सम्मान से सम्मानित किया। अमित डोगरा के बहुत सारे लेख कविताएं विभिन्न समाचार पत्रों में अक्सर प्रकाशित होते रहते हैं। इनसे पहले भी उनको कुछ सामान साहित्य के क्षेत्र में भी प्राप्त हो चुके हैं।
उनको यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष राज शर्मा तथा संस्थापक महेश राठौड़ सोनू के कर कमलों से प्राप्त हुआ। सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी तथा उनके छोटे भाई और हिमाचल के चर्चित युवा कवि लेखक राजीव डोगरा ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और अमित को ढेरों शुभकामनाएं दी।
Tags
Himachal