शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मुस्लिम प्रोफेशनल & हेयर एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अनवर सईद ओर सचिव डॉ अख्तर सईद ने पच्चीस हजार रुपये का चैक पीएम राहत कोष में ओर गरीब व बेसहारा को खाद्य सामग्री के 20 पैकेट एसडीएम ओर सीओ को दिए ओर 80 पैकेट घरों में खुद भिजवाए। इस दौरान डॉ अनवर सईद ने कहा प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख रूपए जामिया तिब्बिया की ओर से दिए गए ओर पच्चीस हजार रुपए आज मुस्लिम प्रोफेशनल &हेयर एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से तथा पांच हजार रूपए जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से दिए गए।
डॉ अनवर सईद ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचने के लिए जनता से अपील की कि हम सब को भाई चारा रखते हुए सभी की मदद करनी चाहिए। डॉ अनवर सईद ने खास कर मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील है कि मुस्लिम मुहल्ले में जो झुंड की झुंड बना कर घूम रहे है, वो ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि हमें सब जब घरों में रहेंगे तभी हम इस भयानक बीमारी से बच सकते हैं। अख्तर सईद ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में पच्चीस हजार रूपए ओर लगभग 100 गरीब व बेसहारा लोगों को खाने का राशन ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा। इसी कड़ी में ट्रस्ट ने कुछ खाने के पैकेट एसडीएम ओर सीओ को दिए। इस दौरान डा0 अख्तर सईद ने कहा कि इस भयंकर कोरोना को सभी भेदभाव भूलकर एकजुटता और घरों के अन्दर रहकर ही हराया जा सकता है। उन्होने कहा कि ट्रस्ट ने दुसरे राज्य से आये लोगो की भी सहायता की है और समय समय पर ट्रस्ट इस प्रकार के कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि हम इस की अलावा भी समय समय पर गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करते रहते है और कर भी रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जामिया तिब्बिया देवबंद को कोर्टिनैन होम भी बनाया गया है, जिसमें जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्है ट्रस्ट के माध्यम फल वितरित किए गए है तथा जो लोग पैदल चल कर दूसरे राज्य से आ रहे है, उनको खाने के पैकेट फल बिस्कुट व सेनटाएंज दिए गए।
Tags
UP