खतौली ग्रामीण गांव के लोगों ने एसडीएम से की मोहल्लों को सैनिटाइज कराने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। अपने स्वास्थ्य के प्रति सशंकित खतौली ग्रामीण गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विभिन्न मोहल्लों को सैनिटाइज कराने की मांग की है। डाक खाने वाली गली के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया है, जिसमें बताया गया है कि मौजूदा समय में देशभर में फैले कोरोना की वजह से लॉक डाउन चल रहा है। प्रशासन द्वारा लगभग सभी शहरों व गांवों को सेनीटाइज कराया जा रहा है, परंतु खतौली ग्रामीण के ग्राम प्रधान ने अभी तक उनके क्षेत्र को सैनिटाइज नहीं कराया है, जिससे ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से गांव के विभिन्न मौहल्लों में कीटनाशक का छिड़काव करवाकर क्षेत्र को सैनिटाइज कराने की मांग की है।

बता दें कि खतौली ग्रामीण की एक मस्जिद में 13 जमातियों को क्वारेंटीन किया गया है। इसी मस्जिद में पिछले दिनो ठहरे 5 जमातियों को तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है। बीते दिन डब्ल्यूएचओ की टीम ने मस्जिद में क्वारेंटीन किए गए सभी 13 जमातियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। ऐसे में गांव को सैनिटाइज कराना और भी जरूरी हो चुका है, लेकिन आरोप है ग्राम प्रधान ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति तनिक भी चिंतित नहीं है और उन्होंने साफ-सफाई के साथ क्षेत्र को सेनेटाईज कराने की ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा हैं।

Comments