जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शहर में भ्रमण, किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव लाॅकडाउन के मददेनजर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा रहे है और आज जनमानस से अपने अपने घरों में रहने की लगातार अपील कर रहे है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीनाक्षी चौक, शिवचौक, अस्पताल चौराहा, रूडकी रोड सहित कई स्थानों पर लाॅकडाउन के दृष्टिगत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने चौक पोस्ट पर डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों को समझाये कि अपने अपने घरों से बाहर न निकले अन्यथा कडी कार्यवही की जायेगी। जिलाधिकारी व एसएसपी ने आज जिला कारागार का भी निरीक्षण किया। उन्होने बन्दियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियेां को कोरोना सक्रमण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।  



इसके पूर्व आज मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने जिला पंचायत सभागार में प्रिंट एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं को कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने के लिए मास्क का वितरण किया। उन्होने मीडिया बंधुओं से कहा कि आप द्वारा जगह जगह जाकर कवरेज की जा रही है, इसलिए आवश्यक है कि ऐतिहात बरती जाये और मास्क लगाये व सेनेटाईजर से हाथ साफ करते रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वितरित किये गये मास्क व सेनेटाईजर का निर्माण स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया गया है। पत्रकार बंधुओं द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
कार्यक्रम में डीएफओ सूरज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post